मैं तुम्हारी परछाई
मैं तुम्हारी परछाई हु तुम मेरे समंदर हो तुम जहां तक अपनी बाजुओं को फैलाते हो मैं भी अपनी बाहें वहां तक फैलाती हूँ वो अजनबी बैठे रेत पर कहते है शश———- सुनो समंदर की आवाज कितनी सुनहरी है लेकिन उसे नहीं पता ये हम दोनों है जो बाते करते है जब भी हमारे बिच तकरार होती है तब तब ज्वर- भाटे आते है वो चाँद इस बात का अभिलेख रखता है वो दो लोग…