तुम छाव भी हो
तुम धुप भी हो
तुम मेरा घर भी हो
तुम मेरी दुनिया भी हो
तुम समंदर भी हो
तुम किनारा भी हो
क्या लिखूं तुम्हारे बारे में अब मैं समझ नहीं आता
तुम पूरी शब्दकोषी भी हो
तुम ब्रह्माण्ड भी हो
तुम खूबसूरती भी हो
तुम भगवन का रूप भी हो
तुम प्रकृति की तरह हो
तुम खुद में ही पूरी प्रकृति हो
जहां भी जाऊ मैं पूरी हो कर भी तुम बिन अधूरी हूँ मैं |
You are like a shadow and also the sunlight
You are my home and my world
You are the vast ocean and its edge
I cannot find the words to describe you, for you are a complete dictionary, and the whole universe
You are beauty and the very form of god
You are like nature and encompass the whole of nature within yourself Wherever I go, I feel complete, but without you, I am incomplete.