poetry

डूबता सूरज

image from unsplash

उस हरी भरी गोद में सुनहरी सी मुस्कान ले सूरज सोने चला है

उसकी नजरे भी आज किसी से मिली है, दिल भी थोड़ा सा पिघला है

बहोत चला है उस सुकून को खोज में

अब थक कर उसकी बहो में सिमट रहा है

उम्मीद उसे है जब भी वो आंखे खोले तो, ये चेहरा युहीं दिखे

नहीं तो अब तक सबके चेहरे उसने बस जलते हुए ही देखा है

उसके केशों की महक उसकी बाहों की कोमलता, अब तक किसी ने इतना प्यार जताया न था

इस लिए आज पहली बार वो डूबता हुआ सूरज मुस्कुरा रहा है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *