उसकी आँखे जब भी मेरी आँखों को छूती है
उसका दर्द मेरे दिल में अंगड़ाइयां लेने लगता है
जब भी वो अपनी आदते बदलती है
मैं भी उसके साथ बदल जाती हु
वो पूछ नहीं पाती है सवालों को
वो कह नहीं पाती है अपनी बातो को
मैं भी झिझक जाती हु पूछने से
की क्या चुभा अभी उसके मन में
जब भी वो सपने देखती है
मैं भी यहां सो जाती हु
जब भी मिलती है मुझसे कुछ कहती है कुछ भूल जाती है
और मैं भी बस सुनती हु और सुनती ही जाती हु|