घटते हुए लम्हों को गिनती हूँ
इन बढ़ती हुई आँखो को गिनती हूँ
बिना सोये बिना जगे सबकी बाते सुनती हूँ
झपकी लेने जाऊ भी तो
जोर का चांटा पड़ता है वक़्त का
आज भी उस गुमनाम मंजिल की खोज करने जाना है
आज भी बिना पीछे मुड़े बस आगे का देखना है
रोज रहती हु खुले आसमान के निचे फिर भी नया कुछ दिखता नहीं है
चलती हु रोज लेकिन एक भी लम्हा बीतता नहीं हैं
इन भागते हुए बदलो के भीड़ में
मैं भी, उगता सूरज हूँ या डूबता, मुझे नहीं पता
सोचती बहोत हु लेकिन समझ पाती नहीं हूँ|