भर लो मुझे अपनी बाहों में
दिल धड़क रहा है तो धड़कने दो
साँसे जहा रुकी है उन्हें वही रुके रहने दो
कहां चलती है किसीकि उन ताकतवर हाथो के सामने
आँखे बंद है तो इन्हे बंद ही रहने दो
आँगन के पेड़ भी सुख चुके है
झूले भी टूट चुके है
जख्मी दिवार है तो इन्हे ऐसे ही रहने दो
भर लो मुझे अपनी बाहों में
दिल धड़क रहा है तो धड़कने दो
दरवाजे पे लिखा शुभ-लाभ भी खामोश है
उसे ख़ामोशी में ही रहने दो
कहां सोती है ये चार आंखे
इस चैन और सुकून को दम तोड़ने दो
वो आँचल भी फट चुका है
दिया भी बुझ चुका है
चुडिओं की आवाज भी दब चुकी है उस भारी आवाज में
तो इन्हे ऐसे ही दबे रहने दो
भर लो मुझे अपनी बाँहों में
दिल धड़क रहा है तो धकने दो|